आखिर केजीएफ चैप्टर 2 के प्रमोशन में जुटे संजय दत्त ने क्यों पूछा- अपुन चैप्टर 3 में हैं कि नहीं भाई?
केजीएफ चैप्टर 2 से इस बार संजय दत्त साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा हे हैं. उन्हें पहली बार किसी साउथ फिल्म के लिए अप्रोच किया गया और वो अपना किरदार सुनने के बाद इस रोल को ना नहीं कह पाए.
फिलहाल फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इसके प्रमोशन में जी जान से जुटी हुई है. गुरुवार से फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. वहीं इस मौके पर स्टार कास्ट मीडिया से मुखातिब हुई और उनके दिलचस्प सवालों के मजेदार जवाब दिए.
इसी दौरान बातों ही बातों में कुछ ऐसा हुआ कि संजय दत्त ने अपने ही अंदाज में पूछ डाला– “अपुन चैप्टर 3 में है कि नहीं भाई?”
दरअसल, संजय दत्त केजीएफ 1 को देखने के बाद अपना अनुभव शेयर कर रहे थे और बता रहे थे कि अधीरा का रोल सुनने के बाद वो इसे करने के लिए तुरंत राजी हो गए और तभी उन्होंने ये मजेदार सवाल पूछा जिस पर सभी हंस पड़े.
केजीएफ चैप्टर 1 में यश यानी रॉकी भाई गरुड़ा से टकराते नजर आए थे और चैप्टर 2 में उनका सामना बेहद ही खतरनाक अधीरा से होने वाला है, जिनका रोल जितना खूंखार है उतना ही जबरदस्त है उनका लुक भी.
फिल्म 14 अप्रैल को 5 भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. जिसमें रवीना टंडन भी नजर आएंगीं. फिल्म यश और श्रीनिधि शेट्टी के बीच लव एंगल दिखाया जाएगा जैसा चैप्टर 1 में दिखा था.