Inside Photos: दुबई के इस आलीशान महल में रहती हैं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, पति शोएब मलिक के साथ जीती हैं लग्जरी लाइफ
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी को करीब 11 साल हो चुके हैं.दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश भी है. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है. सानिया के पास हैदराबाद और दुबई में शानदार घर है. लेकिन दुबई का घर उनके दिल के बहुत करीब है. वो अपना ज्यादातर वक्त दुबई वाले घर में ही स्पेंड करती हैं. और सोशल मीडिया पर अक्सर घर की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. चलिए आज हम भी आपको सानिया के इस आलीशान घर की सैर करवाते हैं.......
सानिया मिर्जा एक बेहतरीन चेनिस खिलाड़ी है जिन्होंने कई मेडल भी जीते हैं. सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. और अब वो शोएब और अपने बेटे के साथ दुबई में रहती हैं.
सानिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फैन्स के साथ अक्सर वो अपने खुशनुमा पल शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने दुबई में ईद मनाई थी. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.
सानिया के दुबई वाले घर की कीमत करोड़ो में है. सानिया ने अपने इस घर को बड़े ही प्यार से सजाया है. इस घऱ में कई बार वो पति शोएब के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दी है.
सानिया को दुबई से बेहद लगाव है. साल 2010 में उन्होंने एक इंटरव्यू में ये माना भी था कि, भारत के बाद उन्हें दुबई घर जैसा लगता है.
बता दें कि सानिया को फोटोग्राफी और आउटिंग करना या दोस्तों के साथ पार्टी करना काफी पसंद हैं.
सानिया के घर में एक बड़ा सा पूल भी है. जहां वो अक्सर अपने बेटे के साथ मैचिंग कपड़ो में फोटोज लेती हैं.
सानिया के घर का लिविंग एरिया काफी बड़ा है. इसके एक कोने में ब्राउन कलर के सोफे लगे हैं.
वहीं लिविंग में दूसरी तरफ व्हाइट सोफे लगे हैं. जिसमें मल्टीकलर के कुशन रखे गए हैं.