Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 6 साल की उम्र में आकाशवाणी पर गाया था गाना, जानें बबीता जी यानि Munmun Dutta की लाइफ से जुड़ी खास बातें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की शुरुआत 12 साल पहले साल 2008 में हुई थी. समय के साथ साथ इस शो और इस शो के किरदारों की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हो गया है. सोशल मीडिया के दौर में अब लोग इन किरदारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.
इस शो में बबीता जी का रोल 12 सालों से प्ले कर रही हैं मुनमुन दत्ता भी सुर्खियों में रहती हैं. खासतौर से अपने स्टाइल और ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर. वहीं क्या आप जानते हैं कि मुनमुन दत्ता ने पहली बार कमाई कब की थी और वो उनकी पहली सैलरी आखिर थी कितनी?(Photo Credit - Instagram)
एक इंटरव्यू में मुनमुन ने बताया था कि जब वो महज़ 6 साल की ही होंगी तब उन्होंने आकाशवाणी में गाना गाया था और इस गाने के लिए ही उन्हें 125 रुपए मिले थे. बंगाल में जन्मीं मुनमुन ने ये गाना कलकत्ता आकाशवाणी में गाया था. (Photo Credit - Instagram)
मुनमुन ने अपनी पढ़ाई पुणे से की थी जिसके बाद उन्हें उनकी एक्टिंग में दिलचस्पी मुंबई खींच लाई. यहां उन्होंने एक दो शोज़ में काम किया लेकिन उन्हें पहचान दिलाई तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने. (Photo Credit - Instagram)
इस शो के बाद आज मुनमुन को उनके असली नाम से कम और बबीता जी के नाम से ज्यादा जानते हैं. इस शो से ही उन्हें फैंस का ढेर सारा प्यार मिला है (Photo Credit - Instagram)
वहीं मुनमुन दत्ता की फीस की बात करें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर एपिसोड के लिए मुनमुन दत्ता को 50 हज़ार रुपए मिलते हैं और वो पिछले 12 सालों से लगातार इस शो से जुड़ी हुई हैं. यानि इस लिहाज़ से मुनमुन महीने का ही लाखों कमा लेती हैं. (Photo Credit - Instagram)