In Pics: सना खान की जिंदगी में बड़े बदलाव, बॉयफ्रेंड मेलविन से लेकर पति मुफ्ती अनस तक का सफर
बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस रहीं सना खान ने गुजरात के रहने वाले अनस सईद नाम के एक शख्स से शादी कर ली. इसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इसके साथही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना नाम भी बदल सईद सना खान रख लिया. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी लाइफ में कैसे इतने बड़े बदलाव आए और वो कैसे मेल्विन लुईस से ब्रेकअप के बाद बदल गई.
सना ने 8 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट में ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहते हुए लिखा कि अब वह अपना बाकी जीवन अल्लाह के बताए रास्ते पर चलते हुए समाज सेवा और जनकल्याण में लगाएंगी.
सना ने अपनी पोस्ट में लिखा,आज से मेरा ये ऐलान है कि मैं अपनी 'शोबिज' या चकाचौंध से भरी जिंदगी को छोड़कर मानवता की खिदमत करूंगी और अल्लाह के आदेश का पालन करूंगी.
सना खान को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. उन्होंने कई विज्ञापन और सीरियल में काम किया. लेकिन उन्हें असली पहचान बिग बॉस के छठे सीजन में आने के बाद ही मिली थी.
मुंबई में 21 अगस्त 1988 को जन्मी सना खान ने अपने करियर की शुरूआत विज्ञापन फिल्मों से की थी. उनका बचपन मुंबई के धारावी में बीता. सना के पिता कन्नूर के मलयाली मुस्लिम हैं तो वहीं उनकी मां सईदा मुंबई से ही हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में मॉडलिंग, डांसिंग, एक्टिंग और बाद में बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनकर सुर्खियां बटोरने वाली सना खान सलमान खान के साथ भी काम कर चुकी हैं.
सना ने अपने फैन्स और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर से भी अपील करते हुए लिखा कि वह उन्हें किसी भी प्रकार का काम ऑफर ना करें क्योंकि अब वह पूरी तरह से नेकी की राह पर चलने का मन बना चुकी हैं.
ससे पहले, इसी साल फरवरी में सना खान और कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के बीच हुए ब्रेकअप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लुइस से हुए ब्रेकअप से सना इस कदर आहत हुई थीं