कभी इस घर में Naga Chaitanya के साथ प्यार से रहती थीं Samantha, चार साल में ही टूट गई शादी
बात आज साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा (Samantha) की जो हाल ही में अपने पति नाग चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक लेकर चर्चाओं में आई थीं. सामंथा को ग्लैमर वर्ल्ड में आए हुए 11 साल हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. हाल ही में सामंथा वेबसीरीज ‘फैमिली मैन 2’ में नज़र आई थीं जहां उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है. बहरहाल, आज हम सामंथा के हैदराबाद स्थित उस घर की बात करेंगे जिसमें कभी सामंथा अपने पति नाग चैतन्य के साथ रहा करती थीं.
शानदार बैकयार्ड : सोशल मीडिया पर आप सामंथा के खूबसूरत बैकयार्ड की तस्वीरें देख सकते हैं. हैदराबाद स्थित इस घर के बैकयार्ड में सामंथा योगा करना पसंद करती थीं. जी हां, एक्ट्रेस के कई फोटो सोशल मीडिया पर आज भी मौजूद हैं जिनमें वो घर के इस खूबसूरत बैकयार्ड में योगा करती नज़र आ रही हैं.
स्वीमिंग पूल : सामंथा के घर का सबसे खूबसूरत कोना है स्वीमिंग पूल. आपको बता दें कि सामंथा को अक्सर इस पूल के किनारे खड़ा होना और यहां फोटो खिंचवाना बेहद पसंद था. आप सामंथा के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके पूल किनारे वाले यह फोटो देख सकते हैं.
गार्डन : सामंथा जब नाग चैतन्य के साथ हैदराबाद स्थित इस घर में रहती थीं उस दौरान एक्ट्रेस अपने गार्डन में सब्जियां भी उगाती थीं. जी हां, एक्ट्रेस को गार्डनिंग का खासा शौक है और यह आप उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों को देखकर आसानी से समझ सकते हैं.
डाइनिंग एरिया : एक्ट्रेस के घर में मौजूद डाइनिंग एरिया अपने बेहतरीन आर्किटेक्चर और डिज़ाइन एलिमेंट के चलते देखते ही बनता है. डाइनिंग एरिया में वुडन पैनल टेबल और रेड चेयर इस जगह ही खूबसूरती में और चार चांद लगा देती हैं.