Nagarjun family Members Divorce: नागार्जुन से नागा चैतन्य तक, अक्किनेनी परिवार में इन मेंबर्स का हो चुका है तलाक
ABP Live | 23 Nov 2021 07:05 PM (IST)
1
नागार्जुन ने 1984 में लक्ष्मी दग्गुबाती से शादी की थी. साल 1990 में दोनों का तलाक हो गया था.
2
नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से शादी की थी. दोनों ने अक्टूबर 2021 में तलाक ले अलग होने का फैसला कर लिया.
3
नागार्जुन के भतीजे सुमंथ कुमार यारलागड्डा ने पूर्व एक्ट्रेस कीर्ति रेड्डी से साल 2004 में शादी की थी. 2006 में दोनों तलाक ले अलग हो गए.
4
नागार्जुन की भतीजी सुप्रिया यारलागड्डा की शादी दिवंगत एक्टर चरण रेड्डी से हुई थी. दोनों का रिश्ता बहुत ज्यादा नहीं चला और कुछ सालों बाद तलाक हो गया.
5
नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने डिज़ाइनर श्रेया भूपाल से सगाई की थी. दोनों की शादी का वेन्यू भी तय हो गया था. लेकिन किसी कारण से दोनों का रिश्ता टूट गया.