कमर से लिप्टी साड़ियों में जब जब सामंथा रुथ प्रभु ने दिखाई अपनी अदाएं, दिल थामे देखते रह गए फैंस
सामंथा रुथ प्रभु साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, लेकिन फिल्म पुष्पा में अपने आइटम सॉन्ग के बाद वह चौतरफा छा गईं. उनकी फैन फॉलोइंग में भी गजब का इजाफा देखा गया. फैंस अब उनके हर पोस्ट से लेकर फैशन सेंस पर नजर रखते हैं. बात जब उनके फैशन की चल ही रही है तो एक्ट्रेस का साड़ी लुक कैसे भूला जा सकता है. चलिए दिखाते हैं आपको साड़ी में एक्ट्रेस का अंदाज..
सामंथा यूं तो हर आउटफिट में ग्लैमरस लगती हैं, लेकिन साड़ी में उनकी बात ही कुछ और है. ज्यादातर इवेंट्स या रेड कार्पेट पर उन्हें साड़ी में ही देखा जाता है.
खुद सामंथा भी यह बात बखूबी जानती हैं कि साड़ी में वह बला की खूबसूरत दिखती हैं. ऐसे में अक्सर साड़ी में उन्हें अपने हुस्न को फ्लॉन्ट करते देखा जाता है.
इस ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी को सामंथा ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है. फ्लोरल साड़ी में वह किसी खिले हुए फूल से कम नहीं लग रही हैं.
इम्ब्रॉइडरी वाली सिंपल कॉटन साड़ी और कटस्लीव ब्लाउज के साथ सामंथा गजब ढा रही हैं. तस्वीर में सामंथा ने अपने परफेक्ट फिगर को सादगी से फ्लॉन्ट किया है.
फुल स्लीव ब्लाउज और कढ़ाईदार वर्क वाली इस साड़ी में सामंथा काफी खूबसूरत लग रही हैं. पर्पल रंग की इस साड़ी के साथ मैच करते हुए उन्होंने ज्वैलरी कैरी की है.