Actors who are still Young: बॉलीवुड के इन हीरो ने भी उम्र को बढ़ने से लिया है रोक, देखते ही धड़क उठते हैं हसीनाओं के दिल
शिल्पा शेट्टी से लेकर मलाइका अरोड़ा तक बॉलीवुड में ऐसी हसीनाओं की कमी नहीं जिन्होंने उम्र को मुट्ठी में कैद कर लिया है. अक्सर इन एक्ट्रेस के स्टाइल के चर्चे खूब होते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं बॉलीवुड में ऐसे हीरो की भी कमी नहीं जिन्होंने अपनी उम्र को बढ़ने से रोक लिया है. जी हां...तीन दशकों से उन स्टार्स का जलवा कायम है और आज उन्हें देख हसीनाओं के दिल धड़क उठते हैं. चलिए बताते हैं कौन है ये सितारे. (फोटो – सोशल मीडिया)
सलमान खान (Salman Khan) – 90 के दशक के सुपरहिट एक्टर सलमान खान तीन दशकों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. भाग्यश्री से लेकर दिशा पाटनी तक के साथ स्क्रीन पर इश्क फरमा चुके सलमान खान कल भी सुपरस्टार थे और आज भी सुपरस्टार हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) – आज भी अगर रोमांटिक स्टार की गिनती हो तो शाहरुख खान का नाम सबसे ऊपर आता है. पिछले 30 सालों से शाहरुख खान वहीं जलवा आज भी बरकरार है. आज भी वो इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं जिनके नाम से ही फिल्में चल जाती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) – अभिनेता सैफ अली खान का चार्म भी तीस सालों से बरकरार है. आज भी वो इंडस्ट्री की नौजवान एक्ट्रेसेस के साथ पर्दे पर खूब इश्क फरमाते हैं. सैफ ने भी मानो अपनी उम्र को मुट्ठी में कैद कर लिया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) - अब इनके बारे में हम क्या कहें. 90 के दशक के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज भी किसी से कम नहीं. साल में आज भी वो 4-5 फिल्में निपटा डालते हैं और उनका चार्म है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. उन्हें देखकर तो आज के एक्टर्स भी खबरा जाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
आमिर खान (Aamir Khan) – बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट का तमगा हासिल कर चुके आमिर खान करिश्मा कपूर से लेकर करीना कपूर तक के साथ पर्दे पर इश्क फरमाते नजर आ चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अजय देवगन (Ajay Devgan) – सिंघम यानि अजय देवगन का जादू भी आज की ऑडियंस के सिर चढ़कर बोलता है. 90 के दशक से लेकर अब तक अजय देवगन ने इंडस्ट्री में नंबर 1 का खिताब हासिल कर रखा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) – सुपरस्टार ऋतिक रोशन को इंडस्ट्री में 20 साल हो चुके हैं लेकिन इन 20 सालों में उनकी उम्र बढ़ने की बजाय घटती ही जा रही है. आज भी ऋतिक का स्टाइल देख हसीनाओं के दिन धड़क उठते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)