अक्षय कुमार से लेकर ऐश्वर्या राय तक, फ्लॉप फिल्मों से डेब्यू कर चुके हैं ये बॉलीवुड सुपरस्टार्स
अमिताभ बच्चन, सलमान खान से लेकर ऐश्वर्या राय तक बॉलीवुड के कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो आज इंडस्ट्री में खूब शौहरत कमा चुके हैं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के उन दिग्गज स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके करियर की पहली फिल्म फ्लॉप साबित हुई थीं और आज अधिकांश डायरेक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं.
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की. अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘सात हिन्दुस्तनी’ने इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था. अमिताभ की पहली फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीं.
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का भले ही आज इंडस्ट्री में सिक्का चलता है, लेकिन एक वक्त था जब सलमान खान की पहली फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई थीं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म फ्लॉप हो गई थीं.
विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम कर चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड में डेूब्यू किया था, जो कि कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की पहली फिल्म सांवरिया भी फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म में रणबीर के साथ सोनम कपूर ने भी डेब्यू किया था.
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने फिल्म रिफ्यूजी से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखा था. ये फिल्म भी फ्लॉप हो गई थी.