अपनी ही फिल्मों के सीक्वेल से हटाए गए ये स्टार्स, अक्षय कुमार से सैफ अली खान तक के नाम शामिल
भूल भुलैया अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म का सीक्वल मई 2022 में रिलीज होगा. फिल्म के सीक्वल में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को लिया गया है.
पिछले साल बंटी और बबली 2 रिलीज हुई थी. यह फिल्म अभिषेक बच्चन की सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल थी. सीक्वल में रानी मुखर्जी को तो रखा गया लेकिन अभिषेक बच्चन की जगह सैफ अली खान को ले लिया गया.
जॉली एलएलबी के सीक्वल जॉली एलएलबी 2 से अरशद वारसी को बाहर कर दिया गया था. अरशद की जगह फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे.
वेलकम बैक अनीस बज्मी की फिल्म वेलकम का सीक्वल थी. वेलकम अक्षय के करियर की सुपरहिट फिल्म है. वेलकम बैक में अक्षय को रिप्लेस कर जॉन अब्राहम को रख लिया गया था.
अब्बास मस्तान की मल्टी स्टारर फिल्म रेस के तीन पार्ट आ चुके हैं. रेस और रेस 2 में सैफ अली खान ने जो किरदार निभाया था वो रेस 3 में सलमान खान के पास चला गया था.