कोई बना हीरो का दोस्त तो कोई पुलिस, बार-बार एक ही तरह के किरदार में दिखे ये एक्टर्स
70 के दशक के मशहूर एक्टर जगदीश राज खुराना ने एक या दो नहीं बल्कि 144 फिल्मों में इंस्पेक्टर का रोल निभाया. उनका नाम मोस्ट टाइप कास्ट एक्टर के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है.
अपारशक्ति खुराना एक्टर आयुष्मान खुराना के सगे भाई हैं, हालांकि अपने भाई के उलट अपारशक्ति ज्यादातर फिल्मों में हीरो के दोस्त के किरदार में ही नजर आते हैं.
पंकज त्रिपाठी एक शानदार एक्टर हैं. उनकी एक्टिंग के करोड़ों फैंस हैं. वैसे पंकज त्रिपाठी ज्यादातर यूपी बिहार पर बेस्ड कैरेक्टर के किरदार में ही नजर आए हैं.
प्यार का पंचनामा से लोगों के बीच पॉपुलर होने वालीं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी ज्यादातर फिल्मों में एक जैसे किरदार में ही दिख रही हैं. उनके ज्यादातर रोल सिर्फ ऐसी लड़की के होते हैं जिसके प्यार में का हीरो पागल होता है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले कुछ सालों से लगभग एक ही तरह के रोल करते नजर आ रहे हैं. वह हर फिल्म में लार्जर दैन लाइफ शख्स की भूमिका में दिखते हैं.
सिंघम से शिवाय तक अजय देवगन भी पिछले कुछ सालों में लगभग एक ही तरह के रोल प्ले करते देखे जा रहे हैं. वह ज्यादातर फिल्मों में एक्शन करते दिखते हैं.
एम बी शेट्टी आज के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पिता थे. वह ज्यादातर फिल्मों में एक ही तरह के विलेन के किरदार में दिखे.