TV Actress Earning: अपने पति से ज्यादा कमाती हैं टीवी की ये हसीनाएं, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
साक्षी तंवर टीवी शो 'कहानी घर घर की' के बाद से एकता कपूर की पसंदीदा रही हैं. टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' ने उन्हें प्रसिद्धि और पैसे दोनों दिए. मीडिया रिपोर्ट की मानें को साक्षी तंवर हर एक एपिसोड के लिए 80 हजार से 90 हजार तक अपनी फीस चार्ज करती हैं. साक्षी तंवर फिल्म दंगल की स्टार कास्ट भी रह चुकी हैं.
भाबी जी घर पर हैं की अनीता भाबी यानि सौम्या टंडन 5 सालों तक इस शो का हिस्सा रही हैं. सौम्या ने साल 2016 में सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी. खबरों के मुताबिक सौम्या हर एपिसोड के लिए 50 से 60 हजार रुपये फीस के तौर पर लेती हैं.
टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी लोकप्रिय हिंदी धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' में डॉ इशिता भल्ला के रूप में अपनी भूमिका के लिए काफी प्रसिद्ध हुई. इसके लिए वो रिपोर्ट्स के मुताबिक 80 हजार से 1 लाख प्रति एपिसोड फीस चार्ज करती थीं. साल 2018 में फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेब्स में दिव्यांका को 94वां स्थान मिला था.
भारती सिंह ने बतौर कॉमेडिन अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वह मजेदार शो होस्टिंग के लिए भी जानी गईं और कई मौकों पर तो अपने पति हर्ष के साथ ही शो होस्ट करती नजर आईं. भारती मानती हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनके पति हर्ष का हाथ है. हालांकि खबरों की मानें तो भारती अपने पति से कमाई के मामले में बहुत आगे हैं.
लोकप्रिय शो 'ये है मोहब्बतें' में नजर आने वाली टेलीविजन की हॉट वैंप अनीता हसनंदानी को रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रति एपिसोड 50 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है.