Amrita Singh को चिट्ठी लिखकर Saif Ali Khan ने बताई थी Kareena Kapoor से शादी की बात, बेटी ने अटेंड की थी पापा की वेडिंग
एक्टर सैफ अली खान और करीना हाल ही में दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं.वहीं, बात यदि सैफ की करें तो वह तक चार बच्चों के पिता बन चुके हैं. इसमें दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान सैफ की पहली शादी से हुए हैं. वहीं, तैमूर और हाल ही में हुआ बेबी सैफ की करीना से हुई दूसरी शादी से हैं. सैफ की पहली शादी साल 1991 में अपने समय की सबसे चर्चित एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी.
सैफ और अमृता में 13 सालों का एज गैप था. वहीं, शादी के पूरे 13 सालों बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद सैफ की लाइफ में आईं एक्ट्रेस करीना कपूर और इन दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली.
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि करीना से शादी करने से पहले सैफ ने ना सिर्फ एक लेटर लिखकर अमृता को इस बात की जानकारी दी थी बल्कि करीना को भी यह लेटर दिखाया था.
कहते हैं कि इस लेटर में सैफ ने अमृता को यह बताया था कि वह शादी करने जा रहे हैं और यह उनकी लाइफ की नई शुरुआत होगी.इसके साथ ही लेटर के माध्यम से उन्होंने अमृता को भी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ की बेटी सारा अली खान अपने पिता की शादी में आई थीं और सबसे मज़े की बात यह है कि खुद अमृता ने उन्हें तैयार करके पिता की दूसरी शादी में भेजा था.