एक्सप्लोरर
Taimur को बोर्डिंग स्कूल भेजना चाहते थे Saif Ali Khan! फिर Kareena Kapoor ने लिया ये फैसला
सैफ अली खान, करीना कपूर, तैमूर (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

तैमूर अली खान चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं जो घर से कदम निकालते ही मीडिया के कैमरों में कैद हो जाते हैं. अब जैसे-जैसे तैमूर बड़े होते जा रहे हैं तो वो भी चीजें समझने लगे हैं. इसलिए बतौर माता-पिता करीना कपूर और सैफ अली खान के लिए थोड़ी चिंता की बात भी है. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

यही कारण है कि तैमूर को बोर्डिंग स्कूल भेजने की बात भी सामने आई थी. एक इंटरव्यू में सैफ से यह सवाल पूछा गया था कि जब वो छोटे थे तो स्टारडम के इफेक्ट से वो कैसे बचे? तब सैफ अली खान ने कहा था कि ब्रिटिश बोर्डिंग स्कूल से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6

जब यही बात करीना से तैमूर के लिए पूछी गई तो उन्होंने भी इस पर सहमति जताई थी लेकिन उन्होंने ये भी माना कि अगर वो तैमूर को दूर भेजेंगी तो तैमूर को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा और एक मां होने के नाते वो ये करना भी नहीं चाहती. उन्होंने इस बारे में सैफ से बात भी की थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6

तब करीना ने सैफ को समझाया था कि अगर हम ऐसा करते हैं तो हम सच्चाई से भाग रहे हैं. पैपराजी हर जगह उन्हें फॉलो करेंगे, लेकिन ये सब देखते हुए तैमूर को नॉर्मल लाइफ जीने से नहीं रोका जा सकता, तैमूर वो क्यों न करे जो हर आम बच्चा करता है. इसके साथ ही करीना ने एक और फैसला लिया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6

करीना कपूर और सैफ ने तब मिलकर ये फैसला लिया था कि वो पैपराजी को नहीं रोकेंगे. उन्हें उनका काम करने देंगे लेकिन वो तैमूर को नॉर्मल लाइफ जीने से नहीं रोकेंगे. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6

फरवरी में ही करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है, जिसकी पॉपुलैरिटी भी कुछ कम नही हैं. हालांकि करीना ने अभी तक बेटे का चेहरा और नाम रिवील नहीं किया है. लेकिन छोटे नवाब का नाम जानने की उत्सुकता फैंस में लगातार बनी हुई है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 23 May 2021 05:35 PM (IST)
और देखें























