अमृता सिंह से तलाक के बदले सैफ अली खान को चुकाने पड़े थे करोड़ो रुपये, खाली हो गए थे बैंक अकाउंट
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी निजी ज़िंदगी के चलते हमेशा से काफी सुर्खियों में रहे हैं. सैफ जब 20 साल के थे तो उन्होंने परिवार वालों को बिना बताए अभिनेत्री अमृता सिंह से चोरी छुपे शादी कर ली थी. सैफ और अमृता की उम्र में काफी अंतर था.
अमृता उनसे उम्र में 12 साल बड़ी थीं. दोनों की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. सैफ ने जब फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था और अपनी पहली फिल्म परंपरा की शूटिंग कर रहे थे. वहीं, अमृता बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं.
सैफ अमृता को देखते ही उनपर फ़िदा हो गए थे. उन्होंने अमृता को डिनर पर चलने के लिए पूछा लेकिन एक्ट्रेस ने इससे इनकार करते हुए उन्हें अपने घर पर इनवाइट कर लिया था. घर में दोनों ने काफी अच्छा वक्त बिताया और यहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई. इसके बाद दोनों ने शादी की और दो बच्चों के माता-पिता बन गए.
सारा और इब्राहिम के माता-पिता बनने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और आखिरकार शादी के 13 साल बाद इन्होने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. तलाक के बाद सैफ अली खान मानसिक रूप से टूट गए. दोनों बच्चों की कस्टडी अमृता के पास होने से वह अपने बच्चों के प्यार से महरूम रह गये.
एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि अमृता उन्हें अपने बच्चों से मिलने तक नहीं देती थीं और वॉलेट में रखी अपने बच्चों की तस्वीर देखकर रोते रहते थे. सैफ ने ये भी बताया था कि अमृता को तलाक देना उनके लिए फाइनेंशियली भी काफी भारी साबित हुआ था. तलाक के बाद एलिमनी देते-देते उनक बैंक अकाउंट खाली हो गए थे.
सैफ ने अमृता को 5 करोड़ रुपये की एलिमनी दी थी. इसे उन्होंने किश्तों में चुकाया था. पहली किश्त 2.5 करोड़ रुपये थी. बाकी पैसा बाद में दिया था क्योंकि सैफ ने कहा था कि वह कोई शाहरुख खान नहीं जो उनके पास इतना पैसा हो.