क्या Saif Ali Khan से शादी के बाद Amrita Singh ने कुबूला था इस्लाम धर्म, एक्टर ने खुद बताई थी सच्चाई?
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान(Saif Ali Khan) की पर्सनल लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में रही है. आज हम बात करेंगे उनके एक पुराने इंटरव्यू की जिसमें उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी अमृता सिंह(Amrita Singh) के बारे बात की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि शादी के बाद अमृता पर कभी इस्लाम कुबूलने का दबाव नहीं बनाया गया था.
सैफ ने आगे कहा, जब मेरा और अमृता का तलाक हो गया तब भी मुझे अमृता पर पूरा भरोसा था कि वह बच्चों को धर्म के मामले में कभी प्रभावित नहीं करेंगी और उन्होंने ऐसा ही किया.
सैफ और अमृता का 2004 में 13 साल की शादी के बाद तलाक हो गया था. अमृता उम्र में सैफ से 12 साल बड़ी थीं.
जब सारा और इब्राहिम पैदा हुए तो भी हमने उनपर कभी कोई धर्म थोपने की कोशिश नहीं की. उन्हें सभी धर्मों का सम्मान करने की बात सिखाई. सैफ ने ये भी कहा कि जब सारा और इब्राहिम छोटे थे और अमृता मत्था टेकने गुरूद्वारे जाती थीं तो वह बच्चों का ख्याल रखते थे.
अमृता शादी के बाद कभी भी खुद को इस्लाम में कन्वर्ट नहीं करना चाहती थीं और ना ही हमने उन्हें इस्लाम धर्म को मानने के लिए मजबूर किया.
सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने जब मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी तो उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था. सैफ ने इंटरव्यू में कहा था, मेरी मां शादी के बाद से इस्लाम धर्म का पालन कर रही हैं. वह शादी के बाद आयेशा बेगम बन गई थीं लेकिन अमृता के साथ ऐसी कोई बंदिश नहीं थी.