In Pics: लग्जरी कारें और शानदार बंग्ले के मालिक हैं सचिन तेंदुलकर, नेट वर्थ जानकर जाएंगे चौंक
24 अप्रैल 1973 को मराठी उपन्यासकार रमेश तेंदुलकर के घर सचिन का जन्म हुआ था. सचिन पैदा ही चमकने के लिए हुए थे. उनका करियर भी यही दर्शाता है कि उनके जैसा क्रिकेटर अभी तक कोई नहीं हुआ है.
जहां एक तरफ रिटायरमेंट के बाद क्रिकेटर अपनी कोच और कमेंटेटर बन जाते है. वहीं, दूसरी तरफ सचिन अपनी लाइफ पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. सचिन अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.
सचिन अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं. जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक मारे और इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 हजार रन पूरे किए. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सचिन क्रिकेट के किंग हैं. उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में इंडिया के लिए खेलना शुरू कर दिया था.
सचिन इसके साथ लग्जरी लाइफ जीना भी पसंद करते हैं. आंत्रेप्रेन्योर डॉट कॉम के मुताबिक, सचिन की कुल नेट वर्थ 1250 करोड़ रुपए यानी करीब 170 मिलियन डॉलर है.
सचिन पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने MRF के साथ साल 2001 में 100 करोड़ की डील साइन की थी. इसके अलावा उनके पास कई सारे ब्रांड्स हैं जिनका वह विज्ञापन करते हैं. इससे उनकी कमाई सालाना करीब 17 से 20 करोड़ रुपए की होती है.
सचिन का शानदार बंग्ला मुंबई के बांद्रा वेस्ट के पेरी क्रॉस रोड पर मौजूद है. उन्होंने इसे साल 2007 में 39 करोड़ रुपए का खरीदा था. 6000 स्क्वायर फीट के इस बंग्ले को 1926 में बनवाया गया था.
सचिन तेंदुलकर के पास कई लग्जरी कारें भी हैं. जिसमें फरारी 360 मोडेना, बीएमडब्ल्यू आई8 और बीएमडब्ल्यू एम6 जैसी कारें शामिल हैं. इन कारों की कुल कीमत करीब 20 करोड़ रुपए है.