Saba Azad ने ऑफीशियल किया ऋतिक के साथ अपना रिलेशनशिप! पोस्ट पर किया कुछ ऐसा कमेंट
पिछले कुछ टाइम से ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद का अफेयर काफी चर्चा में है. हालांकि न सब ने इस पर कभी कोई रिएक्शन दिया है और ना ही ऋतिक ने.
ऋतिक और सबा कई बार साथ भी नज़र आ चुके हैं. कभी दोनों को डिनर पर स्पॉट किया गया है तो कभी सुज़ैन खान की पार्टी में.
अब हाल ही में सबा ने कुछ ऐसा किया है जिससे ये ज़ाहिर हो रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है. अपने एक पोस्ट पर सबा ने ऋतिक के लिए खुलकर 'माय लव' लिखा है.
दरअसल, सब जल्द ही 'मिनिमम' नाम की एक नई फिल्म में नज़र आने वाली हैं. सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. सबा के इस पोस्ट पर ऋतिक ने खुशी ज़ाहिर की और लिखा 'हेहेहे तुम इसमें छाने वाली हो सबा...'
ऋतिक के इस कमेंट पर ऋतिक ने भी रिप्लाई किया है. सबा ने लिखा, 'hehe fingers Crossed mon amour!' आपको बता दें कि mon amour एक फ्रेंच शब्द है जिसका मतलब होता है 'My Love'
सबा के साथ इस फिल्म में गीतांजलि कुलकर्णी, नमित दास और रुमाना मोल्ला भी नज़र आएंगे. फिल्म जून में रिलीज़ होगी.