टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' को करने के लिए कैसे तैयार हुईं थीं Rupali Ganguly, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
शो अनुपमा में रुपाली गांगुली अनुपमा का किरदार निभाती हैं. शो के मेकर राजन शाही जब अपनी 'अनुपमा' ढूंढ रहे थे, उस वक्त रुपाली गांगुली उनके ख्याल में आई थीं.
रुपाली बताती हैं कि वे कैमरे के आगे आने के लिए रेडी नहीं थीं.
लेकिन राजन शाही ने रुपाली से जो कहा उसके बाद एक्ट्रेस ने शो में आने का मन बना लिया था.
रुपाली गांगुली ने बताया था कि-राजन जी शो के लिए अनुपमा को ढूंढ रहे थे तो उन्होंने रुपाली को एप्रोच किया था, ऐसे में रुपाली ने कहा था कि वे फिट नहीं हैं. तो वे ये रोल नहीं कर पाएंगी.
ऐसे में राजन शाही ने उनसे कहा था- कि उन्हें वे वैसी ही चाहिए जैसी वे दिख रही हैं.
रुपाली ने कहा- ' राजन जी ने कहाकि नहीं मुझे ऐसी ही मां चाहिए क्योंकि मां के पास जिम जाने का टाइम नहीं होता है. ये सच बात है बिलकुल, लोग कहते हैं कि 24 में से एक घंटा अपने लिए नहीं निकाल सकती शर्म है. हां सच है ये नहीं निकाल सकतीं.'
रुपाली ने बताया था कि ऐसी सिचुएशन से वे गुजर चुकी हैं. 'नहीं टाइम होता यार, जो औरतें फिट रहती हैं कमाल की बात है. सेल्यूट है उनको पर 80 प्रतिशत महिलाओं के साथ ऐसा नहीं हो पाता.'
रुपाली को तब राजन शाही ने कंवेंस किया और अपनी अनुपमा की टीम में शामिल कर लिया.