रुपाली गांगुली से लेकर गौरव खन्ना तक, अनुपमा की स्टार कास्ट एक एपिसोड के लिए करती है इतनी फीस चार्ज
रुपाली गांगुली से लेकर गौरव खन्ना तक, अनुपमा की स्टारकास्ट ने पिछले कुछ समय में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. अनुपमा सीरियल के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. ऐसे में मेकर्स भी एक्टर्स को मुंहमांगी रकम दे रहे हैं. यहां स्लाइड्स में जानें अनुपमा के किस एक्टर को कितनी फीस मिलती है.
रुपाली गांगुली सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रुपाली गांगुली को एक दिन के लिए पहले 1.5 लाख रुपये फीस मिलती थी लेकिन शो की पॉपुलैरिटी के बाद इसे बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया है.
आशीष मेहरोत्रा सीरियल में अनुपमा के बड़े बेटे का किरदार निभाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर को एक दिन के लिए 33 हजार रुपये बतौर फीस दिए जाते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा सीरियल में पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान एक दिन के लिए 27 हजार रुपये फीस लेती हैं.
सुधांशु पांडे अनुपमा सीरियल में वनराज शाह का किरदार निभाते हुए नजर आते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुधांशु पांडे को एक दिन के 1.5 लाख रुपये मिलते हैं.
अनुपमा सीरियल में मदलसा शर्मा वनराज शाह की पत्नी का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को एक दिन शूट के लिए करीब 40 हजार रुपये मिलते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा सीरियल के चार्मिंग एक्टर पारस कलनावत को एक दिन के लिए करीब 40 हजार रुपये फीस मिलती है.
गौरव खन्ना शो में अनुपमा के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरव खन्ना को एक दिन के लिए करीब 1.5 लाख रुपये बतौर फीस मिल रहे हैं.
अल्पना बूच सीरियल में अनुपमा की एक्स सास यानी बा का किरदार निभाते हुए नजर आती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को एक दिन के लिए करीब 22 हजार रुपये मिलते हैं.
अरविंद वैद्य सीरियल में बापूजी के किरदार में नजर आते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर को एक दिन के 25 हजार रुपये मिलते हैं.
अनुपमा सीरियल में निधि शाह पारितोष की पत्नी और अनुपमा की बहू के रोल में दिखाई देती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को एक दिन के लिए 32 हजार रुपये बतौर फीस दिए जाते हैं.