Rubina Dialiak Photos: बैकलेस ड्रेस में ड्रामेटिक पोज़ देती दिखीं छोटी बहू, एक्ट्रेस के इठलाते अंदाज़ ने मचाया इंटरनेट पर धमाल
टीवी जगत की पॉपुलर छोटी बहू अपनी बैकलेस तस्वीरों के चलते फिर एक बार लाइमलाइट में छाई हुई हैं.
रुबीना का बलखाता अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, लंबे-लंबे इयररिंग्स पहन एक्ट्रेस इठलाती दिख रही हैं.
रुबीना ने अपने ग्लैम फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें वह डीप नेक ऑरेंज क्रॉप टॉप और धोती पहने नजर आ रही हैं.
रुबीना दिलैक का यह स्टाइल पहले के फोटोशूट से काफी जुदा है. एक्ट्रेस अपने हाई फैशन लुक में काफी सिजलिंग लग रही हैं.
रुबीना दिलैक इन तस्वीरों में ड्रामेटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद रुबीना दिलैक को फैंस ड्रामा क्वीन का टैग दे ही चुके हैं.
साथ ही इन तस्वीरों से यह पता चलता है कि टीवी जगत की छोटी बहू काफी नटखट है. उनका मस्तीखोर अंदाज और सेक्सी लुक दर्शकों को दीवाना बनाने में कामयाब रहा है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में कैरट इमोजी साझा किया है.