होली के बाद रुबीना दिलैक का हुआ ऐसा हाल, शेयर कीं 'होली के साइड इफेक्ट्स' की तस्वीरें
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं. मौका कोई भी हो रुबीना अपने फैंस के साथ खुशी शेयर करना नहीं भूलती हैं.
होली के मौके पर भी रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज़ और वीडियो इंस्टाग्राम शेयर कर फैंस को खुश कर दिया.
अब होली के बाद एक्ट्रेस ने होली के साइड इफेक्ट्स की फोटोज़ भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी हैं.
इन फोटोज़ में एक्ट्रेस सफेद और काले रंग के जंप सूट में दिख रही हैं. कभी रुबीना गाड़ी के पास खड़े होकर पोज़ दे रही हैं तो कभी बिल्डिंग के बाहर खड़े होकर मुस्कुरा रही हैं.
इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों में कस के जूड़ा बांधा हुआ है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है ,'होली के साइड इफेक्ट्स.'
आपको बता दें कि रुबीना टीवी की जानीमानी अदाकारा हैं, लेकिन बिग बॉस 14 की विनर बनने के बाद तो मानो रुबीना सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वहज से छाई रहती हैं.