मिस शिमला से रुबीना दिलैक ने तय किया बिग बॉस तक का सफर, कुछ ऐसी रही फिल्मी जर्नी
मिस शिमला से बिग बॉस 14 की विनर का खिताब जीतने वाली रुबीना दिलैक ने अपने करियर में चार चांद लगाने के लिए खूब मशक्कत की है. और अपने सपनों को हर पल जिया है.
रुबीना दिलैक का जन्म 26 अगस्त 1987 में हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत शहर शिमला में हुआ था. बचपन से बड़े बड़े सपने देखने वाली ये हसीना टीवी की रानी बन जाएगी किसे पता था.
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रूबीना मिस शिमला और नॉर्थ इंडिया का खिताब भी जीत चुकी है.
छोटी बहू से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रुबीना दिलैक ने अपने संस्कारी बहू वाले किरदार से हर घर में अपनी जगह बना ली. छोटी बहू के साथ-साथ शक्ति जैसे सीरियल कर उन्होंने अपनी कामयाबी के सितारे बुलंद किए हैं.
इन सभी सीरियल में अपनी अदायगी का लोहा मनवाने के बाद रुबीना दिलैक पति अभिनव शुक्ला के साथ बिग बॉस के सीजन 14 का हिस्सा बनी, और राहुल वैद्य को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की.
रुबीना ने बॉलीवुड में फिल्म अर्ध से डेब्यू किया है. टीवी और बॉलीवुड में उनकी कामयाबी की धूम गूंज रही है.
पति अभिनव के साथ मनमोटव के चलते रूबीना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन इनका रिश्ता फिर एक बार ट्रैक पर वापस लौट आया है.