Upasana Kamineni Photos: ये हैं RRR स्टार Ram Charan की रियल लाइफ पत्नी, खूबसूरती में देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर
साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. राम चरण जल्द ही मेगास्टार मूवी 'आरआरआर' (RRR) में नजर आने वाले हैं. एक्टर अपने दमदार अभिनय और एक्शन की वजह से पहले ही लाखों दिलों पर राज करते हैं. आज हम आपको साउथ एक्टर राम चरण की रियल लाइफ पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
राम चरण सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं. रामचरण एक सफल एक्टर ही नहीं ब्लकि एक निर्माता, निर्देशक के साथ एक बिजनेसमैन भी हैं.
राम चरण ने साल 2012 में उपासना कामिनेनी से शादी की थी. साउथ स्टार राम चरण की शादी में इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थी.
राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी एक बिजनेसमैन की बेटी हैं.
उपासना के दादाजी का नाम डॉ. प्रताप सी. रेड्डी है जो कि अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन है.
राम चरण की वाइफ उपासना के पिताजी अनिल कामिनेनी एक बिजनेसमैन है, जो कि हेल्थ केयर बिजनेस से जुड़े हुए हैं.
एक्टर की वाइफ भी खुद एक बिजनेस वूमेन हैं. उपासना अपोलो चैरिटी और बी पॉजिटिव मैग्जीन की वाइस प्रेसिडेंट हैं.
बता दें कि राम चरण साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहलाते हैं और अपने शानदार अभिनय के लिए कई अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.