आखिर क्यों नंगे पांव नजर आते हैं राम चरण? जानें क्या है इसके पीछे की वजह
हाल ही में एक्टर को हैदराबाद के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वह एक बार फिर एरपोर्ट पर नंगे पैर नजर आएं. काले कुर्ते, माथे पर तिलक और कंधे पर गमछा लिए एक्टर का यह लुक खूब चर्चा में बना हुआ है.
बता दें कि इससे पहले कई बार राम चरण को नंगे पैर देखा जा चुका है. पिछले साल 2022 में उन्हें मु्ंबई के एयरपोर्ट पर नंगे पांव स्पॉट किया गया था.
इसके बाद उन्हें एक बार गेटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर भी इसी अवतार में देखा जा चुका है. इस दौरान भी उन्होंने चप्पल नहीं पहनी थी. वहीं ऑस्कर 2023 में हिस्सा लेने से पहले भी उन्हें इस अवतार में देखा जा चुका है.
ऐसे में फैंस लगातार राम रचण के इस अवतार के पीछे की वजह जानने को बेताब हैं. बता दें कि हर साल राम चरण अयप्पा दीक्षा लेते हैं. दक्षिण भारत में एक परंपरा है, जिसे अयप्पा दीक्षा कहते हैं. यह 41 दिनों तक चलता है, जहां भगवान अयप्पा के भक्त अपना सबकुछ त्याग कर ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं.
इस दौरान भक्तों को 41 दिनों के लिए काले कपड़े पहनने होते हैं.
इसके अलावा ना तो नॉनवेज खाना होता, ना ही दाढ़ी और बाल कटवा सकते हैं. इतना ही नहीं, 41 दिनों के भक्तों को जमीन पर सोना होता है.