Madhuri Dixit से ब्रेकअप के बाद Sanjay Dutt का हो गया था बुरा हाल, एक्टर की पहली पत्नी Richa Sharma ने किए थे कई खुलासे
फिल्म 'संजू' के रिलीज होने के बाद संजय दत्त अपने लव अफेयर्स को लेकर चर्चा में आ गए थे. इसमें खुलासा किया गया था कि उनकी 308 गर्लफ्रेंड रही हैं. नब्बे के दशक में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से उनकी अफेयर अखबारों की हैडलाइन बनने लगा था. लेकिन दोनों के ब्रेकअप के बाद संजय दत्त टूट गए थे. एक्टर की पहली पत्नी ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था.
फिल्म साजन और खलनायक जैसी सुपरहिट देने के बाद दोनों कई फिल्मी मैगजीन के कवर पेज एक साथ दिखाई देने लगे थे. इनकी कवर स्टोरी इस कपल पर ही होती थी.
ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री के साथ-साथ इनकी ऑफ स्क्रीन केमेस्ट्री भी काफी पसंद की गई. दोनों अक्सर साथ में दिखाई देते थे. डेट पर जाते थे. फैंस को भी इनकी शादी का इंतजार था. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. दोनों अलग हो गए.
संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा ने कैंसर से जंग लड़ने के दौरान 'स्टारडस्ट' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि संजय दत्त को किसी ना किसी की जरूरत पड़ती थी, जोकि उन्हें इमोशनली सपोर्ट कर सके.
ऋचा शर्मा ने कहा कि जब माधुरी दीक्षित ने उन्हें छोड़ दिया था तब वह बुरी तरह से टूट गए थे. उन्होंने कहा,लाइफ के हर प्वाइंट पर, उन्हें किसी भावनात्मक रूप से जरूरत पड़ती थी.
ऋचा शर्मा ने आगे कहा,जैसे वह माधुरी दीक्षित पर निर्भर हो गए थे. अब जब उन्होंने उन्हें छोड़ दिया. वह बुरी तरह से टूट गए.
कहा जाता है कि 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट में टाडा और आर्म्स एक्ट के तहत संजय दत्त की गिरफ्तारी के बाद से माधुरी और उनके रिश्ते में दरार आ गई थी.