Rekha Source Of Income: फिल्मों से दूर होकर भी लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं रेखा, जानिए कहां से होती है कमाई
रेखा बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री हैं. उन्होंने एक से एक बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. हालांकि रेखा पिछले कई सालों से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. बावजूद इसके वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन किये हुए हैं. आइए जानें क्या है रेखा का सोर्स ऑफ इनकम:
रेखा मुंबई के जिस बंगले में रहती हैं उसके अलावा भी उनके पास मुंबई और चेन्नई में दूसरी प्रॉपर्टीज हैं. रेखा ने अपनी ये प्रॉपर्टीज किराए पर दे रखी हैं जहां से उन्हें रेंट के तौर पर अच्छी खासी रकम मिल जाती है.
रेखा राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं. अब उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है. पूर्व राज्यसभा एमपी के तौर पर उन्हें पेंशन मिलती है. पेंशन के साथ ही रेखा को कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं.
रेखा छोटे पर्दे के रियलिटी शोज में नजर आती रहती हैं. बात सुपर डांसर की करें या फिर इंडियन आइडल की, रेखा की मौजदूगी से शो को काफी फायदा मिलता है. इन टीवी शोज में बतौर गेस्ट पहुंचने के लिये भी रेखा को अच्छी खासी रकम मिलती है.
रेखा की आय का एक अच्छा स्रोत उनके द्वारा किये गए निवेश भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा ने कई तरह के फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट्स किये हैं जहां से रिटर्न के तौर पर उनकी कमाई होती है.