पीले लहंगे में बलां की खूबसूरत लगीं Shraddha Das, अदाओं पर दिल हार बैठे चाहने वाले
हाल ही में श्रद्धा दास अपने साड़ी लुक से सोशल मीडिया पर फैंस की धड़कनें बढ़ाती नजर आई थीं. अब उनका लहंगा लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
येलो कलर के लहंगे में श्रद्धा बलां की खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही स्टाइलिश ब्लाउज के साथ ग्लैमरस टच भी भी देती नजर आई हैं.
लहंगे में श्रद्धा ने कई पोज दिए हैं. उनके इस लेटेस्ट लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. जिसे देखो वो हार्ट की इमोजी सेंड कर रहा है;
जिस खूबसूरती से श्रद्धा ने लहंगा कैरी किया है, उसकी भी लोग तारीफ कर रहे हैं. यंगस्टर्स उनसे टिप्स ले सकते हैं.
श्रद्धा की स्माइल को कैसे भुला जा सकता है. यह तो उनके किसी भी लुक में जान डाल देता है.
श्रद्धा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है. वह 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव रही हैं.
श्रद्धा बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का दम दिखा चुकी हैं. ग्रेट ग्रैंड मस्ती के साथ ही दिल तो बच्चा है जी, सनम तेरी कसम जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लाहौर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था.
श्रद्धा बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं. मगर जन्म मुंबई में हुआ था. उन्होंने वहीं से पत्रकारिता की पढ़ाई की थी.