कभी कपिल संग कॉमेडी शो करती थीं ये हसीना, आज कमाई में देती हैं बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर, जानें नेटवर्थ
सरगुन मेहता चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. जिनका जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. बचपन से ही एक्ट्रेस की ग्लैमर वर्ल्ड में आने का सपना देखती थी. इसलिए उन्होंने डांस शो ‘बूगी वूगी’ का ऑडिशन दिया था लेकिन उसमें रिजेक्ट हो गई.
इसके कुछ सालों बाद सरगुन की किस्मत ने नया मोड़ लिया और उन्हें टीवी शो ‘12/24’ करोल बाग करने का मौका मिला. एक्ट्रेस का ये शो काफी हिट रहा था. यहां से उन्हें ढेरों टीवी शोज के ऑफिर मिले.
फिर एक्ट्रेस ने ‘बालिका वधू’ और कपिल शर्मा के साथ ‘कॉमेडी सर्कस’ में काम किया. इन शोज से भी उन्हें खूब फेम मिला. फिर यहां से उनका पंजाबी सिनेमा का सफर शुरू हुआ. जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी.
आज सरगुन मेहता सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक बड़ी प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. जिन्होंने टीवी शो ‘उड़ारियां’ के अलावा कई म्यूजिक एल्बम भी प्रोड्यूस किए हैं.
नेटवर्थ की बात करें तो सरगुन मेहता आज अपनी मेहनत के दम पर 50 करोड़ से भी ज्यादा की मालकिन बन चुकी हैं.
बता दें कि सरगुन मेहता ने टीवी एक्टर रवि दुबे से शादी की है. दोनों की शादी को कई साले हो चुके हैं फिर भी इनके बीच बेशुमार प्यार है.
सरगुन मेहता अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और डांस वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.