Renuka Panwar Photos: हरियाणा की इस सिंगर के आगे फीका है सपना चौधरी का चार्म, खूबसूरती देख आप 'क्वीन' को भूल जाएंगे
बचपन से सिंगर बनने का शौक रखने वाली रेणुका पंवार ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में सुन सोनियो गाने से की थी.
महज तीन साल में रेणुका ने हरियाणी इंडस्ट्री में अपनी आवाज से ऐसी धाक जमाई कि आज करोडों लोग उनकी आवाज के दीवाना है.
रेणुका ने शुरुआत भले ही सुन सोनियो से की हो, लेकिन उन्हें फेम ‘52 गज का दामन’ से मिला. सिंगर का ये गाना काफी ज्यादा वायरल हुआ था. इसे अभी तक 200 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके.
बहुत कम लोग जानते हैं कि हरियाणवी इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली रेणुका यूपी के बागपत जिले में पड़ने वाले खेकड़ा गांव की रहने वाली हैं.
इसके साथ ही रेणुका सोशल मीडिया पर भी कापी ज्यादा एक्टिव हैं. जहां लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
बता दें कि रेणुका सपना चौधरी, प्रांजल दहिया जैसी फेमस एक्ट्रेस को अपनी आवाज दे चुकी हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि छोटी सी उम्र में रेणुका पंवार की नेटवर्थ करीब 5 से 6 करोड़ रुपये है.