Shraddha Das का ग्लैमरस अंदाज देख उड़े सभी के होश, बिग बॉस के स्टेज पर दी धमाकेदार परफॉर्मेंस
एक तरफ जहां हिंदी में 'बिग बॉस' के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है, वहीं इसका तेलुगू वर्जन भी खूब धूम मचा रहा है. दशहरे के मौके पर एक खास एपिसोड का प्रसारण किया गया.
शो में कई एक्टर्स ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. इनमें श्रद्धा दास पूरी महफिल लूट ले गईं. ग्लैमरस अंदाज में अपने जबरदस्त डांस मूव्स से उन्होंने स्टेज पर आग लगा दी.
श्रद्धा ने जैकलिन फर्नांडीस के गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी. इसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दिखाई है. साथ ही अपने लेटेस्ट लुक की कई तस्वीरें भी साझा की हैं, जो आपके सामने हैं.
सिल्वर कलर के थाई हाई स्लिट ड्रेस में तस्वीरें शेयर कर श्रद्धा ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. हर कोई उनका दीवाना बन बैठा है.
तस्वीरों के साथ कैप्शन में श्रद्धा ने लिखा है, 'बिग बॉस डांस परफॉर्मेंस लुक.' इसके लिए उन्होंने अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया है और उनके साथ भी तस्वीरें साझा की हैं.
'बिग बॉस तेलुगू 6' में श्रद्धा ने जैकलिन के जिस गाने पर डांस किया, वह उनकी हालिया फिल्म 'विक्रांत रोणा' से है. उन्होंने फिल्म के हिट सॉन्ग 'रा रा राकाम्मा' पर परफॉर्म किया.
श्रद्धा साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं. इसके अलावा दूसरी भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
श्रद्धा फिल्मों के अलावा अपने बिंदास लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनका ये हालिया फोटोशूट भी काफी पसंद किया गया था. वह अपनी साइकोलॉजिकल फिल्म 'अर्थम' को लेकर सुर्खियों में हैं.