एक्सप्लोरर
Bhojpuri Stars: किसी ने बेचा लिट्टी-चोखा तो किसी ने बेचे अखबार, बेहद तंगहाली का जीवन देख चुके हैं भोजपुरी फिल्मों के ये स्टार
रवि किशन, खेसारी लाल यादव
1/6

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा ने पिछले कुछ समय में बहुत लोकप्रियता हासिल की हैं. भोजपुरी सिनेमा के स्टार भी आजकल स्टारडम के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. वो शानदार लग्जरी लाइफ जीते हैं और स्टाइल मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें कई स्टार्स ने बहुत गरीबी के दिन भी देखे हैं किसी ने सड़क पर लिट्टी चोखा बेचा तो कोई अखबार बेचा करता था.
2/6

भोजपुरी फिल्मों के 'अमिताभ बच्चन' कहे जाने वाले अभिनेता रवि किशन गोरखपुर से सांसद भी है. उनकी जिन्दगी में एक वक्त था जब बेटी के जन्म के बाद उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो उसे अस्पताल से घर ले आएं. यही नहीं उन्होंने अपनी मां को साड़ी देने के लिए अखबार तक बेचे हैं.
3/6

भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी कम गरीबी नहीं देखी. पैसों की कमी की वजह से मीलों दूर पैदल चला करते थे.
4/6

खेसारी लाल यादव भोजपुरी के जाने माने स्टार है लेकिन एक वक्त था जब वो सड़कों पर लिट्टी चोखा बेचा करते थे. यही नहीं भजन गाने के लिए वो 10 किलोमीटर तक पैदल जाया करते थे.
5/6

भोजपुरी के मशहूर गायक पवन सिंह का जीवन भी गरीबी से दूर नहीं रहा. आज भले ही उनके पास कई महंगी गाड़ियां हों, लेकिन उन्होंने साइकिल भी कम नहीं चलाई है.
6/6

भोजपुरी अभिनेता यश कुमार मिश्रा ने करियर की शुरुआत में कई रातें सड़क पर गुजारी है. वो बल्ब बेचकर अपना गुजारा चलाते थे.
Published at : 01 Dec 2021 04:56 PM (IST)
और देखें























