पति से दूर रवीना टंडन ने बेहद जबरदस्त अंदाज में मनाया करवाचौथ, देखिए वीडियो कॉल और पूजा की खास तस्वीरें
Raveena Tandon Karwachauth Celebration: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इस बार करवाचौथ बेह खास अंदाज में सेलिब्रेट किया और उनकी सज संवरकर पूजा करते तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: Raveena Tandon Instagram)
इस दौरान रवीना टंडन ने बेहद खूबसूरत एथनिक लिबास कैरी किए थे. इस लुक में उनका पूजा वाला लाल दुपट्टा चार चांद लगा रहा था. (Photo Credit: Raveena Tandon Instagram)
खास बात ये थी कि इस दौरान रवीना टंडन के पति अनिल थडानी उनके साथ नहीं जिसके कारण रवीना टंडन ने वीडियो कॉल के जरिए उनके साथ पूजा की और अपना व्रत खोला. (Photo Credit: Raveena Tandon Instagram)
रवीना ने अपने घर पर दिन में होने वाली पूजा ये पूजा भी की. सभी तस्वीरें रवीना ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: Raveena Tandon Instagram)
रवीना का ये ट्रेडिशनल करवाचौथ लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही रवीना ने अपनी मांग में सिंदूर लगाया था जिसमें वो और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं. (Photo Credit: Raveena Tandon Instagram)
पूजा के बाद सभी महिलाओं के साथ प्यारा सा पोज देती रवीना टंडन. (Photo Credit: Raveena Tandon Instagram)
(Photo Credit: Raveena Tandon Instagram)