Actors Got Fame From OTT: बॉलीवुड ने नहीं की कद्र, ओटीटी पर धमाल मचा रहे ये एक्टर्स, जानिए किन किन के नाम हैं शामिल
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें रातों रात अपार शोहरत नसीब हुई. बॉलीवुड ने कई लोगों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया. वहीं कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जिनकी बॉलीवुड में कद्र नहीं हुई. इन एक्टर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दुनिया को अपना जलवा दिखाया.
रसिका दुग्गल आज ओटीटी का बड़ा नाम बन चुकी हैं. हालांकि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी. लेकिन बॉलीवुड में उन्हें कछ खास रोल ऑफर नहीं हुए. ओटीटी पर मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज में रसिका अपना दम दिखा चुकी हैं.
केके मेनन एक बेहतरीन एक्टर हैं. बॉलीवुड फिल्मों में लगभग हर किसी ने उन्हें साइड रोल ही दिये. ओटीटी पर केके स्पेशल ऑप्स जैसी वेब सीरीज में लीड रोल से हर किसी को अपना फैन बना चुके हैं.
ऐसे ही एक्टर्स में अगला नाम राधिका आप्टे का है. उन्हें भी बॉलीवुड फिल्मों में किसी ने ढंग का रोल नहीं दिया. सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज में राधिका अपना हुनर दिखा चुकी हैं.
प्रतीक गांधी को भी बॉलीवुड फिल्मों में कोई खास पहचान नहीं मिली. उन्होंने हार नहीं मानी और ओटीटी का रुख किया. वेब सीरीज स्कैम 1992 से उन्होंने साबित कर दिया कि वह एक बेहतरीन कलाकार हैं.
प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले दिव्येंदु शुक्ला की भी बॉलीवुड ने कद्र नहीं की. सुपरहिट फिल्म से डेब्यू करने वाले दिव्येंदु को हमेशा सपोर्टिंग रोल्स ही ऑफर हुए. ओटीटी पर उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है.