परफेक्ट फिगर पाने के लिए Rashi Khanna सालों रहीं नॉन वेज से दूर, अब इन तस्वीरों से कर रहीं मदहोश
साउथ की फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस राशि खन्ना ने सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय है. हाल ही में राशि ने अपने फैन्स के लिए बेहद ही हॉट फोटोज शेयर की है. फोटो में राशि ने अपना बिकिनी अवतार दिखाया है.
बिकिनी लुक में राशि काफी हॉट लग रही है. परफेक्ट बॉडी पाने के लिए राशि ने करीब एक साल कड़ी मेहनत की है.
बता दें कि राशि की आखिरी फिल्म वर्ल्ड फेमस लवर थी. जो साल 14 फरवरी साल 2020 में रिलीज हुई थी.
राशि बहुत जल्द हिंदी फिल्म अंधाधुंन का मलयालम रीमेक भी करने जा रही है. जो रवि चंद्रन डायरेक्ट करेंगे. इसके बाद वो विजय सेतुपति के साथ तुगलक दरबार में भी काम करेंगी.
राशि ने अपने आप को फिट रखने के लिए एक साल तक सिर्फ हेल्दी खाना खाया और नॉन वेज से बिल्कुल दूर रही.
कुछ वक्त पहले शाहिद ने राशि के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो राशि के पीछे खड़े नजर आए थे. इस फोटो को लेकर भी राशि कई दिनों तक लाइमलाइट में रही थी.
राशि ने हाल ही में फिल्म ‘पक्का कार्मिशियल’ साइन की है.जो इसी साल अक्टूबर में रिलीज होने वाली है.
राशि का मानना है कि सभी लोग वर्कआउट इसलिए ना करें कि वो अपनी बॉडी से नफरत करते हैं बल्कि इसलिए करें कि बॉडी को प्यार करते हैं.
राशि सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को फिटनेस के लिए कई टिप्स भी देती है.
बता दें कि राशि बहुत जल्द बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘ राज एंड डीके’ में नजर आने वाली है.
एक साल तक नॉन वेज खाने से दूर रहकर राशि ने जिम खूब पसीना बहाया है. और खुद की परफेक्ट बॉडी का सपना पूरा कर लिया है.