Rashami Desai Pics: इन फोटो में रश्मि देसाई लग रही हैं कमाल, तस्वीरें देखने पर नहीं हटेंगी नजरें
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है. अक्सर सोशल मीडिया पर रश्मि का नाम छाया रहता है. इस बीच लेटेस्ट फोटो को लेकर रश्मि देसाई ने फिर से सुर्खियां बटोरी हैं.
दरअसल थोड़ी देर पहले ही रश्मि देसाई ने कुछ शानदार फोटो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
इन फोटो में आप देख सकते हैं कि रश्मि देसाई का लुक बेहद कमाल और लाजवाब लग रहा है. साथ ही उनकी खिलखिलाती हंसी कहर ढाह रही है.
रश्मि देसाई की इन लेटेस्ट फोटो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने घांगरा और पिंक कलर का स्टाइलिश टॉप पहन रखा है.
सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई की इन फोटो की चर्चा काफी की जा रही है. साथ ही फैन्स भी उनकी इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
रश्मि देसाई ने टीवी सीरियल उतरन के माध्यम से हर किसी का ध्यान खींचा. इस टीवी सीरियल के बाद रश्मि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी के एक से बढ़कर एक मुकाम हासिल करती चली गईं.
उतरन के बाद रश्मि देसाई ने नागिन और दिल से दिल तक जैसे टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी छाप छोड़ी है.
तो वहीं रश्मि देसाई ने सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 13 में भी अपना दमखम दिखाया था.