Rashami Desai से लेकर Rubina Dilaik ने बीच में शो को कह दिया था अलविदा, फिर दोबारा की वापसी
रश्मि देसाई ने उतरन से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी, हालांकि उन्होंने मार्च 2012 में इस शो को छोड़ दिया था. फिर 2012 नवंबर में रश्मि ने इस शो में वापसी की.
रुबीना दिलैक ने शक्ति में काम किया तो उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. इस शो को उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया था. हालांकि फिर से इस शो में रुबीना ने करीब एक साल बाद वापसी की. दरअसल उस वक्त शो में जो स्टोरीलाइन दिखाई जा रही थी, वो रुबीना को पसंद नहीं थी. हालांकि बाद में फिर से सौम्या के किरदार में रुबीना ने वापसी की.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति ईरानी तुलसी की भूमिका में नजर आती थीं. एक वक्त उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था, ऐसे में स्मृति की जगह मेकर्स ने गौतमी कपूर को तुलसी बनाकर पेश किया. मेकर्स की ये रिप्लेसमेंट सक्सेसफुल नहीं रही ऐसे में दोबारा से स्मृति को शो में वापस बुलाया गया.
कविता कौशिक ने एक वक्त एफआईआर शो को छोड़ दिया था. हालांकि जब 2013 में इस शो की रेटिंग गिरी और शो को बंद करना पड़ा, तो मकर्स ने वापस से कविता को बुलाया.
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो को छोड़ सुनील ग्रोवर किसी और नए शो का हिस्सा बनने चले गए थे. हालांकि वो शो असफल रहा और सुनील ने एक बार फिर से कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में वापसी कर ली.