Ranveer Singh Unbelievable Photos: आज पहचान में नहीं आ रहे हैं जनाब, ब्लैक सूट, फॉर्मल शूज़..आंखें मल-मल कर देख रहे फैंस
ब्लैक सूट, फॉर्मल शूज़....क्या ये वाकई रनवीर सिंह हैं? हैं तो सही लेकिन भई.. हमें तो अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा. भला ये रनवीर सिंह कैसे हो सकते हैं. फैंस भी अब आंखे मल मल कर देख रहे हैं.
रनवीर तो जब भी नजर आते हैं उनका स्टाइल कुछ और ही होता है. रंग बिरंगे और अजीबों गरीब कपड़ों के शौकीन रनवीर सिंह को भला ये हो क्या गया है. उनका अंदाज भला कैसे इतना बदला बदला लग रहा है?
आज रनवीर सिंह को कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो फोटोग्राफर्स को भी यकीन करने में थोड़ा समय तो लगा कि ये वाकई रनवीर हैं.
ये पहला मौका है जब रनवीर सिंह का ऐसा एयरपोर्ट लुक दिखा है. ऊपर से नीचे तक टिप टॉप रनवीर सिंह वो भी फॉर्मल अंदाज में. जनाब का स्टाइल क्या बदले लोग हैरान हो गए.
लगता है दीपिका की सालों की मेहनत काम आ गई. दीपिका ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो रनवीर के ड्रेसिंग स्टाइल को चेंज करने की कोशिशों में जुटी हैं. और इन्हें देखकर यकीन हो रहा है कि दीपिका की मेहनत रंग ला गई.
वैसे जो भी कहें रनवीर का ये अंदाज हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. और फीमेल फैंस उनके इस स्टाइल पर जरूर मर मिटी होंगी.