कोई वॉचमैन तो कोई होटल में था वेटर! आपके फेवरेट सेलेब्स फेमस होने से पहले करते थे ये काम
रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर अमिताभ बच्चन तक, बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने फेमस होने से पहले कई तरह के काम किए हैं. कोई एक्टर फिल्मी दुनिया में आने से पहले वॉचमैन था तो किसी ने वेटर का भी काम किया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 18 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी. एक्टर ने करण जौहर की फिल्म माई नेम इज खान में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने परिवार के पालन के लिए बतौर कैमिस्ट का काम किया है. दिल्ली आने के बाद नवाज ने कुछ समय तक वॉचमैन के तौर पर भी नौकरी की थी.
सोनाक्षी सिन्हा अपने एक्टिंग डेब्यू से पहले फिल्मों में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर काम करती थीं. एक्ट्रेस ने फिल्म मेरा दिल लेके देखो के कॉस्टियूम डिजाइन किए थे.
रणवीर सिंह फिल्मों में हीरो बनने से पहले विज्ञापन कंपनियों में बतौर कॉपी राइटर काम करते थे.
बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने मुंबई के ताज होटल में बतौर वेटर और रुम सर्विस अटेंडेंट के तौर पर काम किया है.
अक्षय कुमार ने बैंकॉक में बतौर चेफ और वेटर काम किया है. एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने कुंदन की ज्वेलरी बेचने का काम भी किया है.
अमिताभ बच्चन ने शिपिंग कंपनी में बतौर एग्जीक्यूटिव काम किया है. अमिताभ बच्चन ने ऑल इंडिया रेडियो में भी ट्राई किया था लेकिन उनकी भारी आवाज के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था.
दिग्गज स्टार रजनीकांत ने फिल्मों में आने से पहले बतौर बस कंडक्टर काम किया है.