एक्सप्लोरर
इस फिल्म के कैरेक्टर में आने के लिए 21 दिनों तक Ranveer Singh ने खुद को अपने अपार्टमेंट में कर लिया था लॉक!
रणवीर सिंह (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

कहते हैं दुनिया में सबसे मुश्किल काम एक्टिंग है और जो एक्टिंग कर सकता है वो सब कुछ कर सकता है. वाकई सिनेमाई पर्दे पर एक्टिंग करना कोई आसान काम नहीं और इसके पीछे कितनी मेहनत लगती है वो रिलीज होने के बाद पता तब चलता है जब उस मुश्किल रोल के बारे एक्टर बात करते हैं. ऐसी ही एक फिल्म रणवीर सिंह ने भी की है, जिसके किरदार में ढलने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

कहा जाता है कि एक किरदार को निभाना रणवीर सिंह के लिए सबसे मुश्किल था और इसके चलते तैयारी के लिए उन्होंने खुद को अपने अपार्टमेंट में 21 दिनों तक बंद कर दिया था. 21 दिनों तक वो अपने घर से न तो बाहर निकले और न ही उन्होंने किसी से मुलाकात की थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6

वो फिल्म थी पद्मावत और इस सुपरहिट फिल्म में उनका रोल था अलाउद्दीन खिलजी का. जो फिल्म में बेहद क्रूर और जिद्दी शासक के तौर पर दिखाया गया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6

इस फिल्म में रणवीर सिंह का किरदार काफी ग्रे शेड लिए हुआ था और इससे पहले उन्होंने ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया था, वो फिल्म के हीरो हुआ करते थे लेकिन इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के साथ उन्होंने न्याय किया और वाकई उनके कैरेक्टर को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6

फिल्म रिलीज हुए 3 साल हो चुके हैं लेकिन फिर भी पद्मावत फिल्म का जिक्र आते ही सबसे पहले रणवीर सिंह की याद आती है. यही वो फिल्म थी जिसके बाद रणवीर सिंह को इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में गिना जाने लगा था. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6

पद्मावत ने रिलीज के पहले ही दिन 19 करोड़ रुपये की कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया था. इस फिल्म में पद्मावती का रोल दीपिका पादुकोण ने निभाया था और रणवीर-दीपिका की ये तीसरी साथ में फिल्म थी जो जबरदस्त हिट हुई थी. जब फिल्म में खिलजी का रोल रणवीर सिंह को ऑफर हुआ तो इंडस्ट्री में काफी बातें हुई थीं, कहा गया था कि नायक को खलनायक का रोल नहीं निभाना चाहिए लेकिन रणवीर कुछ अलग करने की चाह रखने वाले कलाकार हैं. लिहाजा उन्होंने वही किया जो उनके दिल ने कहा. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 22 May 2021 06:18 PM (IST)
और देखें























