Ranveer Singh-Deepika Padukone Pics: ऐसे ही दीपवीर की जोड़ी नहीं है जानदार, स्टाइल में भी देते हैं एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद है. फिल्मों के साथ-साथ रीयल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि दीपवीर की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश जोड़ियों में से एक है.
दीपिका और रणवीर का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. दीपिका ने रेड आउटफिट में अपने पति के आउटफिट को पूरी तरह कॉम्प्लीमेंट किया.
अपनी फिल्म 83 के प्रमोशन के लिए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस लुक को कैरी किया था. जहां दीपिका ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में खूबसूरत दिख रही थीं तो वहीं, रणवीर भी व्हाइट सूट में खूब हैंडसम लग रहे थे.
ट्रडिशनल आउटफिट में भी दीपवीर की जोड़ी परफेक्ट दिखती है और इसके इंस्टाग्राम पर हमारे पास कई सबूत मौजूद हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने एयरपोर्ट लुक को लेकर भी काफी सतर्क रहते हैं. उनके लुक में कम्फर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो दिखाई देता है.
रणवीर सिंह हमेशा अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं, इस तस्वीर में देखिए कैसे उन्होंने डेनिम जैकेट को ब्लैक हैट और गॉगल्स के साथ स्टाइल किया है. वहीं दीपिका भी रेड टॉप और शाइनी ब्लैक पैंट में खूब जच रही थीं.
वैसे तो दीपिका पर हर रंग और स्टाइल खिलता है लेकिन साड़ी की बात कुछ और ही है. इस व्हाइट कलर की साड़ी में मस्तानी बहुत ही प्यारी लग रही थीं. वहीं, रणबीर भी उन्हें फॉर्मल सूट में अच्छी तरह मैच कर रहे थे.