Stars Became Famous Overnight : रानू मंडल से लेकर डांसिंग अंकल तक रातों रात फेमस हुए ये लोग, जानिएं अब कैसी बिता रहे हैं जिंदगी!
इंटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहां एक छोटी से छोटी चीजें और बड़ी से बड़ी बातें वायरल हो जाती है और ट्रेंड करने लगती है. इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ. आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने किसी न किसी टेलेंट के चलते रातों रात फेमस हो गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कई आम लोगों ने कई आम लोगों की जिंदगी बदल दी. आप लोग इन नामों से वाकिफ भी होंगे. डांसिंग अंकल से लेकर रानू मंडल तक, कई ऐसे सोशल मीडिया सेंसेशंस हैं
ऐसे में अगर रानू मंडल की बात नहीं की जाए तो बात अधुरी रह जाएगी. सोशल मीडिया पर रानू मंडल का एक गाना काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने उनको चांस दिया और वो रातों रात फेमस स्टार बन गई. पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन लता मंगेशकर का 'एक प्यार का नगमा...' गुनगुनाती रानू मंडल का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ गाना 'तेरी मेरी कहानी' गाया था जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था.
हमें उम्मीद है कि आप सभी संजीव श्रीवास्तव यानी डांसिंग अंकल को भूले नहीं होंगे, जिन्होंने शादी में गोविंदा के गानों पर जमकर ठूमके लगाए थें. उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही काफी वायरल हो गया था. संजीव श्रीवास्तव की वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कई रियलिटी शोज में भी गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था.
'बचपन का प्यार' गाना तो आपको याद ही होगा. कुछ समय पहले ये गाने एक छोटे से बच्चे ने सोशस मीडिया पर गाया था, जिसके बाद इस गाने पर रिल्स की भरमार लग गई थी. सहदेव इस समय हॉस्पिटल में हैं. बताया जा रहा है कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई है. हालांकि सहदेव की सेहत में अब काफी सुधार और वो खतरे से बाहर हैं.
अब बात कर लेते हैं दानानीर मोबीन के बारे में. अगर कोई ऐसा ट्रेंड हैं, जिसने भारत और पाकिस्तान को एक किया है, तो वो है पाकिस्तान की रहने वाली दानानीर मोबीन की 'पावरी हो रही है' वीडियो..