Unmarried Bhojpuri Actresses: आम्रपाली दूबे से रानी चटर्जी तक, अब तक कुंवारी हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस
मनोरंजन जगत में कई ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने एक से अधिक बार शादी की। वहीं कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्होंने कभी शादी ही नहीं की। बात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की करें तो यहां भी कई एक्ट्रेसेज हैं जो अब तक कुंवारी हैं। आइए डालते हैं 30 साल की उम्र को पार चुकी ऐसी ही पांच अनमैरिड एक्ट्रेसेज पर एक नजर:
मधु शर्मा भोजपुरी फिल्मों का चर्चित चेहरा हैं. 37 साल की मधु अविवाहित हैं.
पवन सिंह के साथ कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं स्वीटी छाबरा 31 साल से अधिक की हैं. स्वीटी भी अब तक अनमैरिड हैं.
अनारा गुप्ता 32 साल की हो चुकी हैं. अनारा अनमैरिड हैं, बता दें कि अनारा गुप्ता मिस जम्मू भी रह चुकी हैं.
34 वर्षीय रानी चटर्जी भी अब तक कुंवारी हैं. उनका कहना है कि जब सही पार्टनर मिलेगा तब शादी रचा लेंगी.
आम्रपाली दूबे भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं. आम्रापाली 33 साल से ज्यादा की हो चुकी हैं लेकिन अब भी अविवाहित हैं.