Photos: रानी चटर्जी बनीं 'जोबनिया जलेबी', एक्ट्रेस को देख थम सी गई फिजायें
ABP Live | 02 May 2022 12:03 PM (IST)
1
भोजपुरी जगत का जाना माना नाम रानी चटर्जी ने हाल ही में अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सेट से शेयर की हैं.
2
इन तस्वीरों में रानी चटर्जी कभी नौलखा हार पहने दिख रही हैं, तो कभी बंजारन अवतार में दर्शकों का दिल धड़का रही हैं.
3
रानी की इन कातिल अदाओं पर फैंस दिल हार गए हैं. एक्ट्रेस का बेधड़क अंदाज देख फैंस अपने जज्बातों पर काबू नहीं कर पा रहे.
4
रानी चटर्जी इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने इन तस्वीरों में अपने तीन अलग-अलग अवतार दिखाए हैं.
5
यूं तो रानी पल हर रंग जचता है, लेकिन यह तीन रंग ऐसे हैं जिनमें रानी बला की खूबसूरत लगती हैं.
6
किसी तस्वीर में रानी मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. तो किसी तस्वीर में कोई उन्हें सेल्फी लेते हुए कैप्चर करता दिख रहा है.
7
वायरल हो रही तस्वीरों में रानी ने कैप्शन में लिखा है- जोबनिया जलेबी बीटीएस....