Katrina Kaif की ये एक बात Ranbir Kapoor को लगती है सबसे अच्छी, एक्टर ने खुद किया था खुलासा!
रणबीर कपूर का नाम एक समय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और फिर कैटरीना कैफ से साथ जुड़ चुका है. खबरों की मानें तो रणबीर एक समय पर इन दोनों ही एक्ट्रेस के साथ काफी सीरियस रिलेशन में थे लेकिन जल्द ही दीपिका और फिर कैटरीना से उनका ब्रेकअप भी हो गया था.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको रणबीर और कैटरीना के बारे में बताने जा रहे हैं. पिछले दिनों रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू दिया था, इस इंटरव्यू में रणबीर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ की तारीफ करते नज़र आए थे.
रणबीर के अनुसार कैटरीना कैफ एक ऐसी स्टार हैं जो अपने साथ काम कर रहे को-स्टार्स को आगे बढ़ाने का काम करती हैं. रणबीर के मुताबिक कैटरीना हमेशा मोटिवेट करती हैं और उन्हें इस बात की चिंता नहीं होती कि उनके साथ काम करने वाले स्टार को ज्यादा स्पेस मिल रही है.
रणबीर कहते हैं कि कैटरीना की यही आदत उन्हें सबसे अच्छी लगती है. आपको बता दें कि रणबीर से पहले कैटरीना एक लंबे समय तक एक्टर सलमान खान के साथ रिलेशन में थीं. कहते हैं कैटरीना आज भी सलमान की अच्छी दोस्त हैं. वहीं खबरों की मानें तो रणबीर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना की नजदीकियां इन दिनों विक्की कौशल के साथ बढ़ रहीं हैं.