Ranbir On Katrina: ब्रेकअप के बाद भी ऐसा बॉन्ड शेयर करते हैं Ranbir Kapoor और Katrina Kaif, एक्टर ने खुद किया था खुलासा
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. उन्होंने दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक को डेट किया है. हालांकि अब वो आलिया भट्ट के संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब कैटरीना के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहतरीन थी.
अपने फ़िल्मी करियर में इन दो एक्स-लवर्स ने 'जग्गा जासूस' के अलावा 'राजनीति' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में साथ काम किया था. जग्गा जासूस और अजब प्रेम की गजब कहानी फ्लॉप साबित हुई थीं जबकि राजनीति ने ठीकठाक बिजनेस किया था.
कैट और रणबीर में ब्रेकअप के बाद फिल्म 'जग्गा जासूस' में साथ काम किया था. कैटरीना ने कहा था, बतौर एक्टर्स हमारी इक्वेशन बेहतरीन है. जिन भी फिल्मों में हमने साथ काम किया है, हमारी एनर्जी बेहतरीन रही है.
रणबीर ने ये भी कहा था कि कोई इस बात को समझेगा नहीं और वह इस चीज़ को बेचना भी नहीं चाहते क्योंकि उन्हें ब्रेकअप पर पब्लिसिटी नहीं चाहिए. वहीं, कैटरीना ने रणबीर के साथ ब्रेकअप के बाद की बॉन्डिंग पर कहा था कि दोनों बहुत ही अच्छी प्रोफेशनल बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
दोनों तकरीबन छह साल तक रिलेशनशिप में थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया. रणबीर ने ब्रेकअप के बाद भी कैटरीना की एक इंटरव्यू में तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि पेरेंट्स के बाद कैटरीना उनकी लाइफ में सबसे बड़ा इंस्पायरिंग और मोटिवेटिंग फैक्टर थीं. वह उनकी बहुत इज्जत करते हैं और ब्रेकअप पर किसी को एक्सप्लेनेशन नहीं देना चाहते हैं.