इटली में पिज्जा बना रही हैं Ranbir Kapoor की हीरोईन Nargis Fakhri, शेयर की ब्वॉयफ्रेंड संग वेकेशन की तस्वीरें
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने वालीं नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) इन दिनों इटली में वेकेशन पर हैं. जहां से उन्होंने काफी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में नरगिस प्यार में डूबी हुईं नजर आ रही हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम से ये तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो ब्वॉयफ्रेंड जस्टिन सैंटोस के साथ नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि दोनों इस वक्त सैथी कैपी आइलैंड पर छुट्टियां इंन्जॉय कर रहे हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
तस्वीरें शेयर करते हुए नरगिस फाखरी ने कैप्शन में लिखा – खाना मेरी भाषा है. मेरा डीएनए कहता है कि मैं 3.5 फीसदी इटेलियन हूं इसीलिए मैं इसे अपना रही हूं.(फोटो - सोशल मीडिया)
इन तस्वीरों में नरगिस फाखरी इटेलियन खाने का वेट करती नजर आ रही हैं. और उनका हाथ उनके ब्वॉयफ्रेंड ने थाम रखा है. (फोटो - सोशल मीडिया)
वैसे इटेलियन खाने की बात है तो पिज्जा का जिक्र होना लाजिमी है. वहीं इटली पहुंचीं नरगिस फाखरी ने पिज्जा बनाते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
वैसे इन दिनों भले ही नरगिस फाखरी जस्टिस सैंटोस को डेट कर रही हैं लेकिन कभी उनका नाम रणबीर कपूर से भी खूब जुड़ा था. रॉकस्टार में रणबीर और नरगिस साथ नजर आए थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
2011 में रिलीज रॉकस्टार में दोनों की जोड़ी और फिल्म को काफी पसंद किया गया जिसके बाद दोनों का नाम जुड़ने लगा था. उस वक्त तक रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण भी अलग हो चुके थे. लेकिन जल्द ही रणबीर की जिंदगी में कैटरीना कैफ ने दस्तक दे दी और नरगिस का चैप्टर क्लोज हो गया. (फोटो - सोशल मीडिया)