जब Ranbir Kapoor ने मानी थी Deepika Padukone को धोखा देने की बात, कहा था कुछ ऐसा
बॉलीवुड में कई लव स्टोरीज का अंत दुखद हुआ. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी भी उनमें से एक थी. दोनों ने 2007 में अलग-अलग फिल्मों के जरिए डेब्यू किया था. दीपिका जहां 'ओम शांति ओम' में दिखी थीं. वहीं, रणबीर ने 'सांवरिया' से डेब्यू किया था.
दोनों फिल्म 'बचना ए हसीनों' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. इसके बाद तकरीबन दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद दीपिका ने रणबीर पर धोखा देने के आरोप लगाए थे. दीपिका ने कहा था कि उन्होंने रणबीर को चीटिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका के साथ रिलेशन में होने के बावजूद रणबीर कैटरीना पर लट्टू हो गए थे और उनके साथ इश्क लड़ा रहे थे, जिसकी भनक दीपिका को लग गई और उन्होंने रणबीर से ब्रेकअप कर लिया.
कुछ समय बाद एक इंटरव्यू में रणबीर ने ये बात मानी थी कि उन्होंने दीपिका को धोखा दिया था. रणबीर ने कहा था, 'हां मैंने चीटिंग की थी क्योंकि मैं मैच्योर नहीं था, मैंने कुछ परिस्थितियों का फायदा उठाया, जब आप उम्र में बड़े होते जाते हैं तो आपको ये सब बातें समझ में आती हैं. आपको रिलेशनशिप की वैल्यू समझ में आती है और कमिटेड होना क्या होता है, ये समझ आता है.'
रणबीर ने कहा था, 'जब किसी रिश्ते में बेवफाई अपनी जगह बना लेती है तो सम्मान चला जाता है. विश्वास चला जाता है और ये ही अच्छे रिश्ते की नींव होती हैं तो बिना इनके रिश्ता नहीं टिक सकता है.'