स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से शुरू हुआ RRR का प्रमोशन, राम चरण और जूनियर एनटीआर संग नहीं दिखीं आलिया भट्ट
एसएस राजामौली की आरआरआर आने वाले शुक्रवार यानि 25 मार्च को रिलीज होने जा रही है. लिहाजा अब फिल्म की स्टार कास्ट इसकी प्रमोशन में जी जान से जुटी हुई है. (फोटो – सोशल मीडिया)
राम चरण और जूनियर एनटीआर आज इसी सिलसिले में फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली संग गुजरात पहुंचे जहां उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से फिल्म का प्रमोशन किया. (फोटो – सोशल मीडिया)
तीनों की साथ में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी के साथ आरआरआर स्टैंच्यू ऑफ यूनिटी पर प्रमोशन करने वाली पहली फिल्म भी बन गई है. (फोटो – सोशल मीडिया)
हालांकि एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियन एनटीआर के साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर नहीं आए. केवल फिल्म के लीड स्टार्स ही गुजरात पहुंचे थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
पहले आरआरआर जनवरी में रिलीज होने जा रही थी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई. अब फिल्म 25 मार्च को रिलीज होगी. (फोटो – सोशल मीडिया)
आरआरआर के सुपरहिट होने की पहले ही भविष्यवाणी की जा चुकी हैं और अब हर किसी की नजरें टिकी हैं फिल्म के संभावित कलेक्शन पर. आरआरआर से अजय देवगन और आलिया भट्ट साउथ में डेब्यू करने जा रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)