Ram Charan की Diwali Bash में पत्नी Sneha संग पहुंचे Allu Arjun, पार्टी में कुछ इस अंदाज में सुपरस्टार्स ने की फैमली के साथ मस्ती
दिवाली का मौका हर किसी के लिए बेहद खास होता है फिर चाहे वो आम इंसान हो या सेलब्स. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर टॉलीवुड सेलेब्स तक दिवाली को बहुत ही शानदार ढंग से सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और राम चरण की दिवाली पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं.
दिवाली पार्टी की फोटो राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. ये एक फैमली बैश था जिसका आयोजन काफी ग्रैंड लेवल पर हुआ था.
दिवाली पार्टी में राम चरण की बहनें श्रीजा और सुष्मिता भी मौजूद थी. पार्टी में राम चरण से संग उनकी वाइफ उपासना भी दिखाई दे रही हैं.
निहारिका कोनिदेला और चैतन्य जे वी भी इस दिवाली पार्टी में शामिल थे. ये कपल पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे थे.
अल्लू अर्जुन अपने दोस्त राम चरण की दिवाली पार्टी में वाइफ स्नेहा के संग पहुंचें थे. स्नेहा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
रामचरण की वाइफ उपासना ने भी अपनी फैमली और फ्रेंड्स के लिए दिवाली पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी की तस्वीरें उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
दिवाली पार्टी में उपासना अपने पति राम चरण के संग पोज देती हुई नजर आईं. इस कपल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल हो रही तस्वीरों में ये कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं.
दिवाली पार्टी के दौरान उपासना ने अपनी फैमली और दोस्तों के संग कई तस्वीरें खींचवाई, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.